Sandeep Maheshwari India ke Top Entrepreneur hai, sath hi Business Man, Motivation Speaker bhi. Inhone apni Study bich me se hi chor di jo ki Kirori Mal College se B.Com kar rahe the. Study chorne ke unke kuch personal reasons the, par wo ye jante the ki unko Life me kuch karna hai. Har kisi ke life me ek turning point jarur aata hai, or agar ham sirf waha sabhal jaye to jo chate hai wo hame naa mile aesa ho hi nahi sakta. Aap kuch bhi kaam kare, usme fail hone se mat daro, q ki agar aap fail ho rahe ho, or uske baad bhi haar nahi maan rahe ho iska matlab hai aap apne aapko or majbut bana rahe ho.
नीचे आपको कुछ संदीप माहेष्वरी के द्वारा कथित सुविचार को हिंदी में प्रस्तुत करने जा रहे हैं जो हर एक के जीवन मे जरूर काम आ सकता हैं ।
Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा, तो आईने में देख लें।
कोई पहाड़ चढ़ना मुश्किल नहीं है, शिखर पर मिलते हैं.
अगर आपके पास ज़रुरत से ज्यादा है तो उसे उनसे शेयर करिये जिन्हे इसकी सबसे ज्यादा ज़रुरत है.
अगर आप महानता हासिल करना चाहते हैं तो इजाज़त लेना बदं करिये.
जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते वे कुछ नहीं बदल सकते.
गलतियां इस बात का सुबूत हैं कि आप प्रयास कर रहे हैं.
एक ‘इच्छा’ कुछ नहीं बदलती, एक ‘निर्णय’ कुछ बदलता है, लेकिन एक ‘निश्चय’ सब कुछ बदल देता है.
सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है.! लेकिन असफलता हमेशाआपको सबके सामने तमाचा मारती है..! यही जीवन है.
जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे, ये दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी.
चाहे तालियां गूँजें या फीकी पड़ जाएँ, अंतर क्या है ? इससे मतलब नहीं है कि आप सफल होते हैं या असफल. बस काम करिये, कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता.
जिस व्यक्ति ने अपनी आदतें बदल लीं वो कल बदल जाएगा, और जिसने नहीं बदलीं, उसके साथ कल भी वही होगा जो आज तक होता आया है.
न मैदान छोडो, न इंतज़ार करो… बस चलते रहो.
पैसा उतना ही ज़रूरी है जितना कार में पेट्रोल, न कम, न ज्यादा.
किसी भी काम में अगर आप अपना 100% देंगे तो आप सफल हो जाएंगे.
सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग।
बस इतनी सी बात समझो….ज़िन्दगी एक खेल है…इसी तरह के मोटीवेशन सुविचार पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे और साथ ही सोशल मीडिया एकाउंट को भी फॉलो करें वहाँ पर हम आपको फैली एक कोट्स पब्लिश करेंगे ।