रक्षाबंधन भाई - बहन के प्रेम का त्योहार हैं , जिसमे सभी बहना अपने भाईयो को कलाई में राखी बांध कर मिठाई खिलाती हैं , बदले में भाई अपनी बहन की पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं और उनकी रक्षा करने का वचन लेते हैं ।
रक्षाबंधन प्रत्येक वर्ष श्रावण मास में पूर्णिमा के दिन मनाया जाता हैं , यह त्योहार श्रावण मास में मनाया जाता हैं इसीलिए किसी - किसी जगह पर श्रावणी (सावनी) या सलूनो भी कहते हैं ।
कुछ रक्षाबंधन सुविचार हिंदी में प्रस्तुत करने जा रहे हैं साथ ही मुझे खुशी भी हो रही हैं क्योंकि आप इस कोट्स को अपने बहनों के साथ शेयर करके उनको प्रभावित कर सकते हैं, और अगर आप अपनी बहन से प्यार करते हैं तो जरूर शेयर करे ।
Happy Raksha Bandhan Quotes in Hindi
ये लम्हा कुछ ख़ास हैं, बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं, ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना। आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
सब से अलग हैं भैया मेरा सब से प्यारा है भैया मेरा कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
चंदन का टीका रेशम का धागा; सावन की सुगंध बारिश की फुहार; भाई की उम्मीद बहना का प्यार; मुबारक हो आपको रक्षा-बंधन का त्योहार।
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा एक बात से जरूर घबराया होगा कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का, तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा
वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है ।
याद है हमारा वो बचपन , वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना ,
यही होता है भाई – बहन का प्यार ,
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है रक्षा बंधन का त्यौहार। …
आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी!
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!
चंदन की लकड़ी फूलों का हार
अगस्त का महीना सावन की फुहार
भैया की कलाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षा-बंधनका त्यौहार।
किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा