आज हम आपको यहां Ganesh Chaturthi Shayari आपके साथ साझा करने जा रहे हैं। गणेश चतुर्थी त्योहार हिन्दुओ का प्रमुख त्योहार माना जाता है , यह त्योहार हिंदुस्तान के विभिन्न कोनो में मनाया जाता है , लेकिन महाराष्ट्र में इसे बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता है । ज्योतिष के अनुसार गणेश चतुर्थी का त्योहार गणेश जी के जन्मदिन के तौर पर मनाया जाता है।

happy-ganesh-chaturthi

गणेश चतुर्थी का त्यौहार 10 दिन तक रहता है और 10 दिनों तक उनकी विशेष तौर पर पूजा की जाती है । 10 दिन के बाद गणेश जी प्रतिमा को बड़े धूम धाम के साथ विसर्जन किया जाता है और किसी नदी या तालाब में विसर्जित कर दिया जाता हैं । 

गणेश चतुर्थी क्यों मनाई जाती है ?


एक दिन की बात जब गणेश जी चूहे की सवारी कर रहे थे तब वह चूहे के ऊपर से नीचे गिर गए, यह देख चन्द्रमाँ को हंसी आ गई ।

इस बात पर गणेश जी को गुस्सा आ गया व उन्होंने चंद्रमा को श्राप दे दिया की चन्द्र अब से तुम किसी को देखने के योग्य नहीं रह जाओगे और यदि कोई तुम्हारे दर्शन करता है तो वह भी पाप का भागिदार होगा । 

इतना कह कर गणेश जी वहा से चले गए । अब चंद्रमा चिंतित और दुखी होकर अपने आपको दोषी महसूस करने लगा साथ ही सोचने लगा की यह मैंने क्या कर दिया और उन्हें अपनी गलती पर पछतावा होने लगा । सारे देवता भी चन्द्रमां के दर्शन ना पाकर दुखी हो गए ।

तत्पश्चात इंद्र के नेतृत्व में सारे देवता ने गणेश जी की पूजा वंदना और प्रार्थना की, उसके बाद गणेश प्रसंन्न होकर देवताओं से बोले की में तुम्हारी पूजा वंदना व प्रार्थना से प्रसंन्न हूँ मांगो मैं तुम्हे क्या दे सकता हूँ । 

तब देवताओं ने गणेशजी से कहा- चंद्रमा को पहले जैसा कर दो यही हमारी प्रार्थना है तब गणेशजी ने देवताओं से बोला की में अपना श्राप तो वापस नहीं ले सकता लेकिन उसमे कुछ परिवर्तन कर सकता हूँ । इसी कारण चंद्रमा रात को दिखाई देते हैं ।

Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi 2019


गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं जो भी जाता हैं गणेश के द्वार कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी। रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।

गणेश जी का रूप निराला हैं चेहरा भी कितना भोला भाला हैं जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत उसे इन्ही ने तोह संभाला हैं

आते बड़े धूम धाम से गणपति जी, जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी, आखिर सबसे पहले आकर, हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया

आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो, आपकी लाइफ गणेश जी की सूंड जितनी बड़ी हो आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो

Ganesh Chaturthi Status in Hindi 2019


Dj लगाओ या Dhol बजाओ 🔊 लेकिन ऐसा नाचो 👯 की गर्लफ्रेंड 👸🏻👸🏻 भी बोलनी चाहिए
” वो देखो मेरा Handsome 😍😍 नाच रहा है ” 😘😘 ।। गणपती विसर्जन ।।

प्यार ❤ क्या है ये खुद किये बिना समझता ❌ नही…
वैसे ही मुंबई मतलब क्या ये “गणपति बप्पा ” 🙏🏻🙏🏻 के आये बिना समझता नही… 😉😍😘

परंपरा हम भी निभाते है… मोरया की वंदना हम भी करते है….
गर्व से बजाते है और बाप्पा को भी नचाते है.. इसलिए तो कहता हूं, बाप्पा बाप्पा मोरया🙏🏻

सांसे थाम 🙏🏻🙏🏻 कर रखो… कुछ हलचल 🌪 होने वाली है…
ढोल ताशे ⛳⛳⛳ की आवाज़ से गणपति बप्पा आने वाले है
।। गणपति बप्पा मोरया ।।

लोग कहते है सच्चा प्यार ❤❤❤ सिर्फ एक ☝🏻बार होता है… लेकिन मुझे 2 बार कैसे हो गया यार…??
पहला प्यार मतलब मेरी माँ 👵🏻 और दूसरे मतलब मेरे गणपति बप्पा … 🙏🏻##
।। गणपती बाप्पा मोरया ।।

Life बहोत ##Beautiful 😍 है… बस गणपती का प्रसाद 🍎 उसके 👸🏻 हाथ से मिलना चाहिए…😘
।। गणपती बप्पा मोरया ।।

अभी हमारे 👫 बीच ना आएंगे ##तेरे 👴🏻 पापा… क्योंकि अब सब संभाल लेंगे गणपती बाप्पा 🙏🏻😍😘

निष्कर्ष : आज हम आपको गणेश चतुर्थी के बारे में बताए कि किसे मनाया जाता हैं और क्यों और Ganesh Chaturthi Shayari भी साझा किए हैं । धन्यबाद 🙏 

इसी तरह के कोट्स और स्टेटस के लिए हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक करें ।