Happy New Year 2019 Quotes  Shayri in Hindi नव वर्ष सुभकामना शायरी


नववर्ष 2019 शुभकामना शायरी, हैपी न्यू इअर 2019 शायरी हिंदी में  इसे आप सभी शेयर करे. अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजे. इसे फेसबुक, व्हाट्सअप, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर शेयर करे.

हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.
हैप्पी न्यू ईयर 2019.



इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2019 का…
बस ऐसा ही साथ 2019 में भी बनाये रखना।
नव वर्ष की शुभ कामनाएं..



मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना !
चमको तुम जैसे फागुन का महिना !!
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में !
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !!



पापा को आज नए साल पर क्या उपहार दूँ ?
तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूँ?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..
आप पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूँ
हैप्पी न्यू ईयर, पापा

Happy new year image
Happy New Year image 2020 


आया झूम कर नया साल,
लाया खुशियाँ हजार,
खुश रहें आप हर हाल,
मुबारक हो आपको नया साल.




ज़िन्दगी की एक और नयी रात,
नया साल हैंदिल में तेरा ही अरमान,
तेरे ही ख़याल हैंए जान-ए-जान,
तेरी एक नजर का सवाल हैंकरते हैं तेरा इंतजार हम आज भी देखो,
ज़िन्दगी की एक और नयी रात, नया साल हैं



आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!..!!!!



हर साल आता है,
हर साल जाता है
,इस साल आपको,
वो सब मिलेजो आपका दिल चाहता है,
नव वर्ष 2019 की मँगल कामनाएँ



मुझे ना सर पे ताज चाहिये…
ना दुनिया पे राज चाहिये…!!!
साल 2019 मै बस इतनी हि मांग है भगवान से
कोई गरीब भुखा नही सोना चाहिए…!!!!



10 Best One line Quotes, SMS, WhatsApp Status for Happy New Year 2019 बेस्ट नव वर्ष मेसेज


1-   नया साल, नयी उम्मीदें, नए विचार और नयी शुरुवात भगवन करें आपकी हर दुआ हकीकत बन जाये!  ― नया साल आपको मुबारक हो!



2-   आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें, और ईष्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं. इसी दुआ के साथ आपको. नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते है



3-   हर बार जब भी नया साल आता हैं, हम दुआ करते हैं कि आपको इस साल भी वह सब मिले जो आपका दिल चाहता हैं. ― नया साल आपको मुबारक हो!



4-   भगवान करे ये साल आपको रास आ जाये; जिसे आप चाहते हो, वो आपके पास आ जाये! आप नए साल में कुंवारे न रहे; आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये! नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!



5-   खुदा करे के नया साल आपको रास आ जाएजिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये,आप सारा साल कंवारे न रहे.आपका रिश्ता ले कर आपकी सास आ जाए नए साल कि शुभकामनाये ।



6-   तुम जियो हज़ारों साल दिल से बस अब यही दुआ निकले दूर हो जाऊ उस वक़्त से पहले, जब जिस्म से रूह निकले .नव वर्ष मुबारक दोस्त…



Must Read -  जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें संदेश Happy Birthday SMS in Hindi

10 हैप्पी नई इयर कोट्स Happy New Year 2019 Quotes in Hindi

आप जहाँ जाये वहाँ से करे Fly All Tear,
सब लोग आप को ही माने अपना Dear,
आप की हर राह हो Always Clear,
और खुदा दे आप को एक Jakkas New Year !


इस नए साल मे,
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार !


आ गले लग जा मेरे यार दे दूं जादू की झप्पी दो,
चार ऐसे ही कट जाये जिंदगी विदाउट एनी रिस्क
इस उम्मीद के साथ विश यू ए…वैरी हैप्पी न्यू इयर.


इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो
रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहतें हो


“इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2018 का…
बस ऐसा ही साथ 2019 में भी बनाये रखना।
नव वर्ष की शुभ कामनाएं..”


“हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.
हैप्पी न्यू ईयर…”


“फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।
हैप्पी न्यू इयर…”


सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार;
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू इयर 2019 को हम सब करें वेलकम।
हैप्पी न्यू इयर..”


“फूल है गुलाब का
सुगंध लीजिए
पहला दिन है नये साल का
आनन्द लीजिए”
Happy New Year Messages for Lover, friends, family

1. बीत गया जो साल भूल जाएँ,
इस नए साल को चलो अपनाएं,
करते हैं हम दुआ सर झुका के प्रभु से,
हो जाएँ आपके सभी सपने पुरें झट से!
Happy New Year 2019



2. भुला दो बिता हुआ कल,
दिल में बसो आने वाला कल,
हंसो और हंसाओ, चाहे जो भी पल,
खुशियाँ ले कर आयेगा आने वाला कल!
नए वर्ष 2019की हार्दिक शुभकामनायें


3. कदम-कदम पे फूल खिले,
खुशियाँ आपको इतनी मिले,
कभी ना करना पड़े दुख का सामना,
करते हैं हम दिल से कामना !
नए वर्ष 2019 की ढेर साड़ी शुभकामना


4. नए वर्ष का यह प्रभात,
बस खुशियाँ ही खुशियाँ लाये,
मिट जाये सब मन का अँधेरा,
हर पल बस रोशन हो जाये !
New Year 2019 में बस आप सफलता पायें


5. नया साल आये बन के उजाला,
खुल जाये आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप-पर रहे मेहेरबान ऊपर बाला,
यही दुआ करता हूँ, मैं आपका चाहने वाला, हैप्पी न्यू इयर 2019


6. बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया वो भी कर बैठते हैं,
नए साल की आने की खुशियाँ तो सब मानते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मानते हैं !
नव वर्ष 2019 मंगलमय हो


7. इस नए वर्ष में जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खुबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चुमती रहे तेरे कदम हमेशा,
करते हैं हम दुआ ऐसा ! नए साल 2019 की मुबारक


8. नव वर्ष की पवन बेला में,
है यही शुभ सन्देश,
हर दिन आये आपके जीवन में,
लेकर खुशियाँ विशेष!
नव वर्ष 2019 की हार्दिक शुभकामना


9. नया सवेरा नयी किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल मुबारक हो,
ढेर सारी दुआओं के साथ ! Happy New Year 2019


10. पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास ना हो तुम,
नए साल के जश्न में धूम मचाओ धूम!
Happy New Year Quotes 2019


11. नई उमंग, नई रह, नई तरंग, नई चाह,
नए उन्माद की नै है हर बात,
नै खुशियाँ संग आया नया साल,
नए साल 2019 की हार्दिक शुभकामनाएं


12. नया साल लाये सुख अपार,
नया साल मुबारक हो आपको बार-बार


13. सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाएँ सारे गम,
New Year 2019 को हम सब करें Welcome.


14. सब लोग मानें आपको Dear,
आपक का हर दिन हो All Clear,
God आपको दे इस बार ज़बरदस्त New Year 2019


15. अर्ज़ किया है …
दुनिया के लिए बहुत ज़ुल्मों सितम,
वह वह ! अर्ज़ किया है……
दुनिया के लिए बहुत ज़ुल्मों सितम,
रब की कसम, हो गया ये साल भी ख़तम !