कृष्ण जन्माष्टमी जिसे भगवान विष्णु के आठवें अवतार और देवकी और वासुदेव के पुत्र कृष्ण के जन्मदिन को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। उसी अवसर पर यहाँ हम Krishna Janmashtami Shayari साझा कर रहे हैं, जिन्हें आप अपने प्रियजनों को कृष्ण जन्माष्टमी शायरी – Krishna Janmashtami Shayari 2019 के साथ शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

Krishna janamastmi Shayari in Hindi 2019

आज हम आपको यहां Happy Krishna Janmashtami Shayari 2019, Krishna Janamastmi Wishes, Happy Krishna Janamastmi Shayari In Hindi, Krishna Janamastmi Status In Hindi,

(हैप्पी श्री कृष्णा जन्माष्टमी शायरी इन हिंदी 2019, कृष्ण जन्माष्टमी पर शायरी, जन्माष्टमी की शायरी हिंदी में, भगवान कृष्ण के जन्मदिन पर शायरी, जन्माष्टमी की शुभकामनाएं शायरी)

Happy Krishna Janmashtami Shayari 2019


श्री कृष्ण जन्माष्टमी मंगलमय हो, ओम नमो भगवते वासुदेवाय, जय हो श्री राधे जय हो श्री कृष्ण,
हैप्पी जन्माष्टमी

कन्हैया की महिमा, कन्हैया का प्यार, कन्हैया में श्रद्धा, कन्हैया से संसार, मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।
Happy Krishna Janmashtami

Krishna Janmashtami Shayari in Hindi


पलकें झुकें और नमन हो जाए, मस्तक झुके और वंदन हो जाए, ऐसी नजर कहां से लाऊं मेरे कन्हैया, कि आप को याद करूं और आपके दर्शन हो जाए।
शुभ जन्माष्टमी!


देखो फिर जन्‍माष्‍टमी आई है, माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है, कान्‍हा की लीला है सबसे प्यारी, वो दे आपको खुशियां सारी।
हैप्पी जन्माष्टमी

Happy Janamastmi 2019 Shayari in Hindi


गोकुल में है जिनका वास, गोपियों संग जो करें रास, देवकी यशोदा जिनकी मइया, ऐसे हमारे किसन-कान्‍हैया।
शुभ जन्‍माष्‍टमी

बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है, आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है। झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है।
कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई।


हैप्पी श्री कृष्ण जन्माष्टमी शायरी



नदियों-सा बहता लिखूं, या सागर-सा गहरा लिखूं, झरनों-सा झरता लिखूं , या प्रकृति का चेहरा लिखूं, रहोगे तुम फिर भी अपरिभाषित चाहे जितना लिखूं….सभी को अखण्ड ब्रह्मांड के नायक कृष्ण-कन्हैया के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।


राधा की भक्ति, मुरली की मिठास माखन का स्वाद और गोपियों का रास आओ सब मिलकर बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन खास नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की!
शुभ जन्माष्टमी!

Krishna Janmashtami shayari 2019 in Hindi


माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर, हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गाएं, सब मिल जन्माष्टमी मनाएं।
शुभ जन्माष्टमी!

कृष्ण जन्माष्टमी पर शायरी
कृष्णा का नाम लो सहारा मिलेगा, ये जीवन आपको न दोबारा मिलेगा। हैप्पी जन्माष्टमी मेरे सब दोस्तों के लिए।।




भगवान कृष्ण के जन्मदिन पर शायरी


राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास, माखन का स्वाद, गोपियों का रास, इन्ही से मिलके बनता है जन्माष्टमी का दिन ख़ास।
Happy Janamashtami



जो है माखन चोर, जो है मुरली वाला, वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला।
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी।

कृष्ण जन्माष्टमी की शायरी इन हिन्दी 


कान्हा की रासलीला है बड़ी न्यारी, मुरली बजाये बड़ी प्यारी।
Happy Krishna Janmashtami


सांवरे की बंसी को बजने से हो जाए काम …मीरा का भी श्याम वो तो राधा का भी श्याम
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।


बंसी बजाकर सबको है नचाया, माखन चुराकर भी खूब है खाया, जिसने दुनिया को खुशी से जीना सिखाया, उस कान्हा के जन्मदिन का त्यौहार है आया।
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी।