Shiv Bholenath Mahakal Status Shayari - नमस्कार, इस पोस्ट में हमने बहुत सारे नए और बेस्ट Mahadev, Mahakal, Bholenath या Shiv Status दिए है. ये स्टेटस खास Attitude वाले है जो Facebook, Whatsapp और Instagram जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर डालने के लिए सबसे बढ़िया है. भगवान महाकाल अपने भक्तों को कभी अकेला नहीं छोड़ते और उनकी हर मुश्किल में उनके साथ खड़े रहते है. ऐसे ही खास भक्तों के लिए यहाँ पर महाकाल स्टेटस है. अगर आपको ये स्टेटस पसंद आये तो इन्हें शेयर जरूर करें।

महाकाल स्टेटस

Mahakal Satus in Hindi 2019


एक ही नशा सरेआम करते है, हालात चाहें जैसे भी हो..
दिल में महाकाली और जुबां पे महाकाल का नाम रखते हैं !!

अपनी औकात में रहना मैं तेरा मोहताज नही,
मैं उस महाकाल का लाडला हूँ,
जहां तेरी भी कोई औकात नही !!

कागजो पर तो अदालते चलती है,
मै तो भोले की फैन हूँ.. फैसला on the Spot करता हूँ !!

Mahakal Satus in Hindi 2019

 मोह के बंधन से बंधे मनुष्य का यह मायावी संसार है,
और मोह से परे मेरे शिव की शक्ति अपार हैं !!

अपने दर का पत्थर ही बना दे मुझको महाकाल,
तेरे चरण परु और तर जाऊँँ, इसी जन्म तेरे दर्शन पोऊँँ और मर जाऊँँ !!

 मौत को मैं मुठ्ठी में रखता हूँ,
मेरे हर सास को सावधान रखता हुँ,
अरे ! कोई मेरे अरमानों से क्या खेलेगा,
महाकाल का लाड़ला हुँ..
दिल में सुलगता शमशान रखता हूँ !!

Mahakal Attitude Status in Hindi


मेरे महादेव मोहब्बत की ऐसी मिसाल रखते है,
मुझसे ज्यादा वो मेरा ख्याल रखते है !!

 भूतकाल को अभी भूल मत, वर्तमान अभी बाकी है,
ये तो महाकाल की एक लहर है, अभी तो तौफान आना बाकी है !!

 कृपया जिनकी मेरे ऊपर,
तेवर भी उन्ही का वरदान है,
शान से जीना सिखाया जिसने,
महाकाल उनका नाम है !!

Mahakal Satus Hindi

दिल मेरा धड़क कर पूछे बार बार महादेव,
की मेरी जान तुम हो या मेरी जान तुम ही हो !!

 तुझसे ही दिन शुरू तुझसे से ही रात है
मिले न किताबों में जो ज्ञान तुझ में वो बात है !! जय महाकाल

 जो खो गया उसके लिए रोया नही करते,
जो पा लिया उसे खोया नही करते,
हम भी देवो के देव महाकाल के भक्त है,
जो मजबूरियों का रोना रोया नही करते !! 

Latest Mahakal Satus 2019


सिर उठा के चलते है महादेव की मेहरबानी है,
भोले की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी है !!

 तुम हमें जीने का अंदाज़ सिखा दो महादेव,
मर तो हम वैसे भी रोज़ ही रहे है !!

महाकाल स्टेटस इन हिन्दी 2019


 कुत्तो के भोंकने से शेर मरा नहीं करते और,
महाकल के दीवाने किसी के बाप से डरा नहीं करते !!

 हे महाकाल तू बस अपने भक्त के सिर पर हाथ रख,
बाकी टाइम ओर लोगो का वहम तो मैं अपने आप देख लूँगा !!

 सेवादार इतनी करते करते भोले भरोसा इतना हो गया,
आप हो मेरे और मै हूँ आपका यह रिश्ता जन्मो जन्मो का हो गया !!

Mahakal Bhakt Attitude Status in Hindi


पल कितने भी गुजार लूँ तेरी याद में महादेव,
हर साँस यही कहती है दिल अभी भरा नहीं !!

 यारो फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये महाकाल की मोहब्बत है जनाब पूछ के की नहीं जाती !!

 कोशिश तो सब करते है, लेकिन सबको हासिल ताज़ नहीं होता,
शोहरत तो कोई भी कमा ले लेकिन महाकाल भक्तों वाला अंदाज़ नहीं होता !!

Mahakal Bholenath Attitude Status in Hindi 2019

भोलेनाथ के भक्त है, इसीलिए भोले बने फिरते है,
याद रखना उनका दूसरा नाम महाकाल है !!

 लोग पूछते है इतना गुमसुम क्यों रहते हो,
मैंने कहा भोले से दिल लगा लो,
मन लगाना मुश्किल हो जाएगा !!


Mahakal Fans Status in Hindi


 कैसे छोड़ दें तुझसे मोहब्बत करना महादेव,
आंखो के सामने ना सही.. दिल में तो बस तू-ही-तू है !!

 महाकाल तेरे दरबार में आना और कृपया पाना,
जैसे सुबह के भूखे पंछी को शाम का खाना !!

 दिल में कौन बसा है भोले तेरे सिवा,
ये तो बस धड़कन ही जानती है !!

 भोले.. मुझे आपके ही रंग में रंगा रह लेने दो,
दुनिया पागल दिवाना कहती है कह लेने दो !!

Mahakal Satus in Hindi 2019


 अनपढ़ लोगो की वजह से ही हमारी मातृभाषा बची हुई है,
वर्ना पढ़े हुए कुछ लोग तो हर हर महादेव बोलने में भी शरमाते है !!

 गुलाम नहीं है हम किसी के बाप के,
शिव शम्बू भक्त है हम आपके !!

 थोड़ा सा इश्क़ भेज दो न महादेव,
कसम से दिल में अकेलेपन सा लग रहा है आपके बिना !!

मुझे आशा है कि आपको Mahakal Hindi Status जरूर अच्छा लगा होगा, इसी तरह के Hindi Quotes, Shayari, Status पढ़ने के लिए हमारे Website Hindimequotes को visit करते रहें।